Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए 26.06.2020 को धरना प्रोग्राम आयोजित किया जाए.
आज (15.06.2020) सम्पन्न BSNLEU की सेंट्रल सेक्रेटेरिएट की मीटिंग में निम्न मुद्दों को लेकर, 26.06.2020 को, सोशल डिस्टनसिंग के साथ,धरना प्रोग्राम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
(1) 4G सर्विस की शुरुआत में देरी :
केंद्र सरकार द्वारा 23.10.2019 को BSNL के लिए रिवाइवल प्लान घोषित किया गया। इस प्लान के अनुसार, 79,000 कर्मचारियों की VRS के तहत छंटनी की जा चुकी है। VRS के अलावा BSNL के रिवाइवल के लिए सरकार द्वारा घोषित अन्य किसी भी कदम पर कार्यवाही नहीं की गई है। BSNL द्वारा 4G सर्विस की शुरुआत न करना, इसमें प्रमुख है। BSNL की 4G सर्विस को रोकने के लिए षड्यंत्र रचा गया है।
(2) BSNL मैनेजमेंट द्वारा विभिन्न मुद्दों का निराकरण नही किए जाना:
BSNL मैनेजमेंट कर्मचारियों की परेशानियों के प्रति असंवेदनशील है। कर्मचारियों को वेतन भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है। कोविड-19 की इस विभीषिका के दौरान भी कर्मचारियों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट उपलब्ध नही है। वर्तमान में उपलब्ध मेडिकल सुविधाएं भी छीनी जा रही है। LIC/PLI प्रीमियम और सोसाइटी के डिडक्शन्स का प्रेषण नही होने से भी कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को एक वर्ष से वेजेस का भुगतान नही किया गया है और उनकी वृहद रूप से छंटनी भी की जा रही है। GTI (Group Term Insurance) लागू करने और JTO LICE में छूट (relaxation) में अप्रत्याशित देरी की जा रही है। संक्षेप में यह कि, नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के किसी भी मुद्दे का निराकरण BSNL मैनेजमेंट द्वारा नही किया जा रहा है। मैनेजमेंट, पूर्णरूपेण, कर्मचारियों की परेशानियों के प्रति असंवेदनशील है।
उपरोक्त परिस्थिति के परिप्रेक्ष्य में, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट द्वारा, सोशल डिस्टनसिंग के साथ, 26.06.2020 को धरना प्रोग्राम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। कोविड-19 के चलते, मीटिंग ने निर्णय लिया कि बड़े स्थानों पर केवल 10 से 15 साथी धरना में शामिल हों। अन्य जगह, केवल 5 साथी शिरकत करें। तख्तियों के प्रदर्शन (Display of placards) और मीडिया में प्रचार की व्यवस्था आवश्यक रूप से करें।
The deaths world over, due to the Corona Virus Disease (COVID-19), has crossed the 1,00,000 mark. According to the International News Agency AFP, the death toll reached 1,00,859 at 19:00 hrs. GMT on 10th April, 2020. World over, 16,64,110 persons are affected by the Corona Virus Disease in 193 countries.
बीएसएनएलईयू की केंद्रीय सचिवालय की बैठक आज (15.06.2020) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्साहपूर्वक आयोजित हुई।
बीएसएनएलईयू की केंद्रीय सचिवालय की बैठक, जिसमें सभी केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हैं, आज (15.06.2020) उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी 25 केंद्रीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता कॉम अनिमेश मित्रा ने की। सभी सदस्यों ने एक मिनट के लिए मौन में खड़े रहे और वडोदरा CEC की बैठक के बाद निधन होने वाले साथियों के साथ-साथ प्रवासी श्रमिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने लॉक-डाउन लागू होने के बाद अपने गृह राज्यों के लिए रास्ते में चलते हुए या वाहनों या रेल से प्रवास करते हुए अपनी जान गंवा दी थी। कॉम पी अभिमन्यु, महासचिव, इन्होंने विस्तारित चर्चा के लिए नोट (टिप्पणी) प्रस्तुत किया। सभी केंद्रीय सचिवालय सदस्यों ने विचार-विमर्श में भाग लिया। उन्होंने लॉक डाउन अवधि के दौरान CHQ के प्रभावी कामकाज की सराहना की। उन सभी ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए सरकार की कार्रवाई में असहनीय देरी पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त की, जिसमें बीएसएनएल की 4 जी सेवा शामिल थी। बैठक मे कर्मचारियों के गंभीर मुद्दों को निपटाने में बीएसएनएल प्रबंधन की असंवेदनशीलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में मोदी सरकार की मजदूर विरोधी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोधक आंदोलनों के निर्माण के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियन की सराहना की और 03 जुलाई, 2020 को देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों सहित सभी कार्यक्रमों में पूरी तरह से भाग लेने का संकल्प किया।
As a part of BSNLEU’s ongoing efforts to provide relief to the contract workers, 15 contract workers were provided with food material packets in Guntur district of Andhra Pradesh circle. Each worker was provided with food materials costing Rs 1,500/-. CITU leaders, Com Netaji and Com Nalini Kant, Com P. Suresh, DS BSNLEU, Com Enoch, DS AIBDPA and leading comrades of BSNLEU and AIBDPA participated in this programme.
AUAB का आंदोलन शुरू करने का निर्णय...
AUAB की मीटिंग आज सम्पन्न हुई , जिसकी अध्यक्षता कॉम चंदेश्वर सिंह, चेयरमैन ने की। आज की मीटिंग में AUAB के सभी घटक उपस्थित थे। कॉम पी अभिमन्यु, संयोजक ने सभी का स्वागत किया और विचारणीय एजेंडा पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला। मीटिंग में गहन चर्चा पश्चात निम्न मांगों को ले कर आंदोलन कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया।
आंदोलन कार्यक्रम
The contract workers in BSNL are not paid wages for more than 10 months now. The BSNL Casual Contract Workers Federation (BSNL CCWF) has written to Shri Ravi Shankar Prasad, Hon’ble Minister for Communications, seeking his intervention for the payment of wages. The various instructions issued by the Labour and Finance Ministries, with regards to the payment of contract workers' wages are cited in the letter.
After taking decision to hold the Central Secretariat meeting through video conferencing, CHQ approached the Free Software Movement of India (FSMI). The overwhelming support from the FSMI enabled us to hold the meeting successfully on the digital platform. Com.Bhuvan of the FSMI, personally monitored the holding of the meeting yesterday. Further, Com.John Verghese, AGS, spent many days in familiarising the Central Office bearers to the procedure of holding this meeting. The CHQ heartily thanks Com.Bhuvan of FSMI and Com.John Verghese, AGS.
पेंशनर्स के संगठनों से निवेदन है कि वें आक्षेपित कर यूनियन्स और एसोसिएशन्स के महत्व को कम न करें- AUAB के सर्क्युलर क्रमांक 110 दिनांक 07.02.2020 से उधृत...
BSNL में VRS अमल में आने के पश्चात पेंशनर्स के संगठन, VRS ऑप्टीज में से, अपने संगठन के नए सदस्य बनाने हेतु सक्रिय हो गए हैं। AUAB की मीटिंग में इस पर नाखुशी व्यक्त की गई कि कुछ पेंशनर्स संगठन नए सदस्यों को आकर्षित करने के उत्साह में यूनियन्स और एसोसिएशन्स की महत्ता को कम करने में मशगूल हैं। उनका आक्षेप यह है कि, यूनियन्स और एसोसिएशन्स निष्क्रिय हो चुके हैं और उन्होंने सरकार के खिलाफ कुछ नही किया है। यह भुलाया नही जाना चाहिए कि ये यूनियन्स और एसोसिएशन्स ही है जिसने विगत कई वर्षों में कई बहादुराना संघर्ष किए हैं और 78.2% IDA मर्जर, पेंशन भुगतान हेतु सरकार की 60% सीलिंग को हटाना और यूनियन कैबिनेट के सब्सिडियरी टॉवर कंपनी के निर्णय पर रोक लगाने जैसे मुद्दों का निराकरण किया है। सर्वोपरि, यूनियन्स और एसोसिएशन्स ने निरंतर संघर्षों के जरिए BSNL को मुफ्त 4G स्पेक्ट्रम प्रदान करने हेतु सरकार पर दबाव भी बनाया है। इसके अलावा, यह यूनियन्स और एसोसिएशन्स ही है, जो BSNL के सेवानिवृत्तों की पेंशन रिवीजन हेतु सतत रूप से लड़ाई लड़ रहे हैं। अतः, मीटिंग ने पेंशनर्स के संगठनों से निवेदन किया कि वें स्वयं संयम बरतें और यूनियन्स और एसोसिएशन्स पर आक्षेप लगा कर उनके महत्व को कम करने से बचें।
The Deputy Chief Labour Commissioner of Tamil Nadu & Puducherry has written to the CMD BSNL, yesterday the April 10, 2020. In it’s letter, the Deputy CLC has referred to the complaint received from TNTCWU (Tamil Nadu Telecom Contract Workers Union), over the non-payment of wages. The Deputy CLC has stated that non-payment of wages during the curfew period violates the provisions of the “Disaster Management Act” and has directed to sort out the issue immediately.
As per the opinion of medical experts, the crisis of Corona Virus Disease will continue for a few more months. Holding of meetings physically, will be not only difficult but also undesirable. Hence, the CHQ has decided to hold the All India Centre meeting once in a week through video conferencing. Similarly, the meetings of the forthcoming Central Executive Committee, Central Secretariat, BSNL Working Women's Co-ordination Committee will also be held through video conferencing, utilising the digital platform. Similarly, the CHQ will also help those circle unions which want to hold their Executive Committee meetings through video conferencing.
Circle and district secretaries are requested to make maximum mobilisation for successfully holding tomorrow’s lunch hour demonstrations, as called on by the AUAB. Report and photos may please be e-mailed to the CHQ promptly. Demands for the demonstration:-
The medicine Hydroxichloroquine is being most talked about now. The US President, Donald Trump, has announced that Hydroxichloroquine cures the Corona Virus Disease. Under these circumstances, the Government of India has placed order for production of Hydroxichloroquine. However, the order has been given to two private companies. But the government has not given order to the Public Sector Bengal Chemicals & Pharmaceuticals Ltd. (BCPL). It is very important to note that Bengal Chemicals & Pharmaceuticals Ltd., which was established by Acharya Prafulla Chandra Roy, first produced Quinine in India. Even when the human beings are facing the biggest crisis, created by Corona Virus, the government is not giving up it’s pro-private and anti-PSU Policy.
In the Udala Branch of Baripada district, Odisha circle, relief materials were distributed to contract workers, as per the call of BSNLEU. 10 contract workers received the relief materials worth Rs.1,000/- each. Com.Tarun Kumar Nayak, Branch Secretary and Com.Rama Ch. Hembram, Branch President and other comrades participated in this programme.
(1) श्री रोडमल शर्मा, (परि. उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष) - Rs.1,000/-
(2) श्री आशिफ इकबाल रंगरेज, जिला सचिव - Rs.1,000/-
(3) श्री रमेश चंद्र जिला उपाध्यक्ष - Rs.1,000/-
(4) श्री पुष्कर लाल सोनी, सहायक जिला सचिव - Rs.1,000/-
General Secretaries of the constituents of the AUAB met Shri P.K.Purwar, CMD BSNL, today, and discussed about the non-payment of GPF amount and leave encashment amount to Com.Kabeer Das, Ex.GS, BSNLOA. Even though, Com.Kabeer Das, retired 8 months ago, the BSNL Management is harassing him, by not paying even the GPF and leave encashment amounts, under the pretext that he has been served notice under FR 17(A). The AUAB leaders took strong exception to the vindictive attitude of the Management. The CMD BSNL assured to look into the matter and to do the needful within a week. The AUAB leaders also insisted upon the CMD BSNL to immediately withdraw the notices issued under FR 17(A).
As per the Government's direction, The Public Sector BSNL has already exempted it’s prepaid mobile customers from recharging, till April 20, 2020, in view of the Corona Virus pandemic. However, the private companies, viz., Airtel, Vodafone Idea and Jio are playing tricks and have not carried out the governments’ direction. As a result, the TRAI has pulled them up. The TRAI has pointed out that, Airtel and Vodafone Idea had followed a selective approach in extending the validity period, as a result of which a large number of their prepaid customers are remaining without 2G connectivity, since they are unable to recharge. Similarly, Jio has also played a trick. Instead of extending the validity period, it has credited 100 minutes of calls to those subscribers whose validity period has expired. But, this 100 minutes’ credit was not given to those customers whose validity period has not expired, even though they are having zero balance.
[ Source : ET Telecom, dated April 7, 2020 ]
कर्मचारियो के वेतन से काटे गए LIC प्रीमियम के राशि को समय पर LIC को नही भेजा गया - कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा CGM को पत्र लिखकर कर्मचारियो के आँखों में धूल झोंकने का प्रयास .
कर्मचारियों के वेतन से काटे गए एलआईसी प्रीमियम के राशि का भुगतान LIC को समय पर न करने के मुद्दे को लेकर BSNLEU द्वारा बार-बार CMD BSNL को अवगत कराया गया। तथा समय समय पर BSNLEU ने CMD BSNL से मिलकर इस पर विस्तृत चर्चा की है। कुछ दिन पहले भी, बीएसएनएलईयू ने CMD BSNL को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि LIC ने देरी से प्रीमियम भुगतान करने के लिए BSNL से अलग से ब्याज और GST की मांग कर रहा है। कल, कॉर्पोरेट कार्यालय ने सभी CGM को पत्र लिखकर इस विषय पर अतिरिक्त जानकारी हासिल करनी चाही। सभी जानते हैं कि, LIC प्रीमियम का भुगतान क्यों नही किया गया, क्योंकि उस समय आवश्यक राशि BSNL कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सर्किल को आंबटित नहीं कि गयी। लेकिन, अब, BSNL कॉर्पोरेट कार्यालय सभी CGM से सवाल कर रहा है कि एलआईसी प्रीमियम जो कर्मचारियो के वेतन से काटा गया था उसका भुगतान LIC को क्यों नही किया गया? BSNLEU इस मुद्दे का पूर्ण समाधान चाहता है और उसके लिए प्रबंधन द्वारा उचित कार्रवाई की अपेक्षा रखता है। इस महत्वपूर्ण विषय पर प्रबंधन द्वारा सिर्फ खानापूर्ति न कि जाय बल्कि निर्णायक भूमिका लेकर कर्मचारियों की मदत करे।
The AUAB meeting held on 06.02.2020 discussed about the maintenance of services, manpower deployment, etc., after implementation of the VRS. It was decided to discuss this issue in detail in the next AUAB meeting, to be held after two weeks, after collecting inputs from the field units. Hence, the circle and district secretaries are requested to send their inputs to the CHQ, about the maintenance of the services, manpower management (including transfers ordered, if any), and other relevant details to the CHQ immediately, so as to take up the same in the next meeting of the AUAB.