Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
[email protected]Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
[email protected]The AUAB meeting held today, has decided to organise a three day strike from 18.02.2019. The decisions of the AUAB meeting, and also the charter of demands are as below:-
Decisions
Demands
b) Expeditiously complete the mutation and the process of transferring of all assets to BSNL, as per the Cabinet decision taken on the eve of the formation of BSNL.
AUAB की 25.01.2019 को सम्पन्न मीटिंग का निर्णय.
.....निर्णय.....
(1) जमीनी हकीकत के मद्दे नज़र, मीटिंग ने सभी एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज से 18.02.2019 से तीन दिवसीय हड़ताल पर जाने का आव्हान किया।
(2) 11.02.2019 से 5 दिन तक नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर आम जनता का हमारी डिमांड्स हेतु समर्थन प्राप्त किया जाए।
(3) 12 और 13 फरवरी, 2019 को परिमंडल और जिला स्तर पर प्रेस वार्ता की जाए।
(4) सभी राजनीतिक दलों से हमारी डिमांड्स, विशेष रूप से बीएसएनएल का रिवाइवल, हेतु समर्थन हासिल करने के लिए मुलाकात की जाए।
डिमांड्स
(1) 15% फिटमेंट के साथ 3rd पे रिवीजन का निराकरण ।
(2) बीएसएनएल मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव अनुसार बीएसएनएल को 4G स्पेक्ट्रम का आवंटन।
(3) 01.01.2017 से बीएसएनएल रिटायरिज का पेंशन रिवीजन
(4) गवर्नमेंट के नियमों के तहत बीएसएनएल द्वारा पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान।
(5) 2nd पे रिवीजन कमिटी के शेष मुद्दों का निराकरण।
(6) a) बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति (Land Management Policy) का शीघ्र अनुमोदन।
b) नाम परिवर्तन (mutation) की और बीएसएनएल की स्थापना के समय लिए गए निर्णय अनुसार सभी संपत्ति (assets) बीएसएनएल को स्थानांतरित करने की कार्यवाही त्वरित पूर्ण की जाए ।
(7) बीएसएनएल की स्थापना के समय ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता सुनिश्चित करने हेतु वित्तीय सहयोग दिया जाए। बीएसएनएल के बैंक से ऋण लेने के लिए प्रस्ताव हेतु "लेटर ऑफ कम्फर्ट" जारी किया जाए।
(8) बीएसएनएल के मोबाइल टॉवर्स का आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखरखाव का प्रस्ताव रद्द (Scrap) किया जाए।
The AUAB has given call for a three day strike, which will start from 18-02-2019. Very serious preparations have to be made for this strike. Hence, CHQ directs that all Circle Executive Committee meetings and District Executive Committee meetings of BSNLEU should be conducted immediately, for the effectively planning and successfully organising the strike. Since not much time is available, the Circle and District Executive Committee meetings may be conducted as emergency meetings. Reports of the meetings may be sent to the CHQ.
18.02.2019 से तीन दिवसीय हड़ताल- हड़ताल की सफलता हेतु रूपरेखा तय करने के लिए आपातकालीन (इमरजेंसी) सर्किल और डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग आयोजित करने के CHQ के निर्देश..
AUAB द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल का आव्हान किया गया है, जो 18.02.2019 से शुरू होगी। इस हड़ताल के लिए बेहद गंभीरता के साथ तैयारी करना होगी। अतः हड़ताल की सफलता हेतु प्रभावी रूप से योजना बनाने के लिए CHQ निर्देशित करता है कि BSNLEU की सर्किल और डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग शीघ्र आयोजित की जाए। चूंकि ज्यादा समय शेष नही है, सर्किल और डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव कमिटी की मीटिंग, आपातकालीन मीटिंग के रूप में आयोजित करें। मीटिंग की रिपोर्ट CHQ को प्रेषित करें।
Shri George Fernandes, the trade union leader turned politician, has passed away yesterday. He will ever be remembered for leading the historic railway men's strike, that took place in 1974. Shri George Fernandes was the leader of the joint platform called NCCRS (National Coordination Committee for Railway Men's Struggle), which organised that strike, and which was brutally suppressed by the then prime minister, Indira Gandhi. BSNLEU pays it's homage to Shri George Fernandes.
The Public Enterprises Selection Board (PESB), in it’s meeting held today has recommended the name of Shri P.K. Purwar, as the next CMD of BSNL. Shri P.K. Purwar is presently CMD MTNL. It is pertinent to mention that before becoming CMD MTNL, Shri P.K. Purwar worked as the GM(CA) of BSNL. BSNLEU heartily congratulates Shri P.K. Purwar.
श्री पी के पुरवार का बीएसएनएल के भावी सीएमडी के रूप में चयन...
द पब्लिक इंटरप्राइजेज सिलेक्शन बोर्ड (PSEB) द्वारा आज अपनी मीटिंग में बीएसएनएल के भावी सीएमडी के रूप में श्री पी के पुरवार के नाम की अनुशंसा की गई। श्री पी के पुरवार वर्तमान में सीएमडी एमटीएनएल हैं। यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि सीएमडी एमटीएनएल बनने के पूर्व वें बीएसएनएल के जीएम (सीए) के रूप में कार्य कर चुके हैं।
बीएसएनएल ईयू की श्री पी के पुरवार को तहे दिल से बधाई !
A meeting was held today between the AUAB and Shri Anshu Prakash, Additional Secretary(Telecom). AUAB representatives in the Committee for Periodic Interaction, Com.P.Abhimanyu, GS, BSNLEU & Convenor, AUAB, Com.Chandeshwar Singh, CS, NFTE & Chairman, AUAB, Com.K.Sebastin, GS, SNEA and Com.Prahlad Rai, GS, AIBSNLEA, participated.From the DoT side, Shri R.K. Khandelwal, Joint Secretary(Admn.) Shri S.K. Jain, DDG (Estt.), Shri Rajeev Kumar, DDG (Budget), also participated. Ms. Sujata T. Ray, Director (HR) and Shri A.M. Gupta, GM(SR), represented BSNL. Detailed discussion took place on the 3rd Pay Revision, 4G spectrum, Payment of Pension Contribution on actual basic pay and Pension Revision issues. As regards the 3rd Pay Revision, in today's meeting, the DoT side offered Pay Revision with 5% fitment. If the AUAB accepted that, then this issue would be placed for the approval of the Digital Commission ( erstwhile Telecom Commission) meeting, to be held on 05-02-2019, and that thereafter it would be taken for the approval of the Cabinet, said the DoT side. The AUAB stated that 5% fitment is very low and that they could not accept it. Thereafter, the AS(T) suggested that the AUAB representatives could discuss the issue with the CMD BSNL and could come back to him within a day or two. It may be recollected that in the meeting held on 03-12-2018, the Honourable Minister of State for Communications had stated that 3rd Pay Revision with 15% fitment was not possible. Further, in the last meeting held with the Additional Secretary (Telecom), 3rd Pay Revision with 0% fitment was offered by the DoT side.
AUAB और एडिशनल सेक्रेटरी (टेलीकॉम) के बीच मीटिंग...
आज AUAB और श्री अंशु प्रकाश, एडिशनल सेक्रेटरी (टेलीकॉम) के बीच मीटिंग हुई। नियतकालिक परस्पर चर्चा (Periodic Interaction) हेतु गठित कमिटी में AUAB के प्रतिनिधि कॉम पी अभिमन्यु, GS/BSNLEU व कन्वेनर, कॉम चंदेश्वर सिंह,GS/NFTE व चेयरमैन, कॉम सेबेस्टिन,GS/SNEA, कॉम प्रह्लाद राय,GS/AIBSNLEA शामिल हुए। DoT की ओर से श्री आर के खंडेलवाल, जॉइंट सेक्रेटरी (Admin), श्री एस के जैन DDG (Estt.), श्री राजीव कुमार, DDG (Budget) भी उपस्थित रहे।श्रीमती सुजाता टी रे, Director (HR) और श्री ए एम गुप्ता, GM(SR) ने BSNL का प्रतिनिधित्व किया। 3rd पे रिवीजन, 4G स्पेक्ट्रम, वास्तविक मूल वेतन पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन का भुगतान और पेंशन रिवीजन पर विस्तार से चर्चा हुई।
3rd पे रिवीजन के सम्बंध में आज की मीटिंग में DoT की ओरसे 5% फिटमेंट के साथ पे रिवीजन का प्रस्ताव रखा गया। DoT की ओरसे यह बताया गया कि यदि AUAB इसे स्वीकार कर लेती है तो यह प्रस्ताव डिजिटल कमीशन (पूर्व में टेलीकॉम कमीशन) के समक्ष 05.02.2019 को होने वाली मीटिंग में अनुमोदन हेतु रखा जाएगा और उसके बाद कैबिनेट के अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाएगा। AUAB ने कहा कि 5% फिटमेंट बेहद कम है और स्वीकार योग्य नही है। तत्पश्चात, AS(T) ने सुझाव दिया कि AUAB के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर CMD BSNL से चर्चा कर उनसे पुनः एक दो दिन में मिल सकते हैं। आपको याद होगा कि 03.12.2018 की मीटिंग में माननीय संचार राज्य मंत्री ने भी कहा था कि 15% फिटमेंट के साथ 3rd पे रिवीजन संभव नही होगा। इसके अलावा पूर्व में एडिशनल सेक्रेटरी (टेलीकॉम) के साथ सम्पन्न मीटिंग में भी DoT की ओरसे 0% फिटमेंट के साथ 3rd पे रिवीजन का प्रस्ताव रखा गया था।
Mahatma Gandhi’s death anniversary was observed throughout the country yesterday. Today’s Times of India has carried news on a shocking incident that had taken place at Agra in Uttar Pradesh. Members belonging to the Hindu Maha Sabha had organised this programme. In full public view, Puja Shakun Pandey, National Secretary of the Hindu Maha Sabha, had shot Mahatma Gandhi’s effigy with a toy pistol. This recorded video had been made viral on social media. It is more shocking to note that this incident had happened on the death anniversary of the Mahatma, and that none, including Yogi Adityanath, the Chief Minister of Uttar Pradesh, or Narendra Modi, Prime Minister of the country, had condemned this incident. It is needless to state that the party ruling at Uttar Pradesh and at the centre, is giving silent support to this shameful incident.
After yesterday’s meeting with the Additional Secretary, Telecom, the representatives of AUAB held discussion with the CMD BSNL. The Director (HR) was also present. The CMD BSNL is giving a presentation to the DoT, on the revival plan of BSNL. In this backdrop, the representatives of the AUAB told the CMD BSNL that the 5% fitment for 3rd Pay Revision, offered by the AS(T) is not agreeable. They insisted upon the CMD BSNL that the employees should be given 3rd Pay Revision with 15% fitment.
In the talks held between the AUAB and the Additional Secretary, Telecom, it was informed that the Digital Commission (erstwhile Telecom Commission) meeting is being held on 05th February, 2019. In this meeting, the revival / restructuring of BSNL and MTNL will be discussed. The allotment of 4G spectrum to BSNL will be discussed in this meeting. If approved in this meeting, the issue of allotment of 4G spectrum will go for the approval of the Cabinet. It is pertinent to inform that representative of Niti Aayog, Secretary (Finance), will attend this meeting.
In the meeting held on 03.12.2018, between the Hon’ble Minister of State for Communications and AUAB, it was assured that pension revision would be de-linked from pay revision. However, the officers sitting in DoT are trying to deviate from the assurance given by the Hon’ble MoS(C). For example, in the letter written by the DoT, to the Department of Pension and Pensioners Welfare, the decision of Hon’ble MoS(C) was diluted. In that letter, the DoT had asked the DoP&PW, whether pension revision can be de-linked from pay revision. In yesterday’s meeting with the Additional Secretary also, the DDG(Estt.), DoT, was arguing that pension revision would be done only after pay revision is done. The representatives of the AUAB strongly protested this dilution and demanded that the assurance given by the Hon’ble MoS(C) should be implemented. On hearing both the arguments, the AS(T) directed that the AUAB and the DDG(Estt.) DoT, should hold further discussion on this issue. Accordingly, further discussion took place yesterday, between the representatives of the AUAB and Shri S.K. Jain, DDG(Estt.), DoT. The AUAB categorically told that the decision of the Hon’ble MoS(C) that pension revision would be de-linked from pay revision should be implemented. After observing the stiff resistance against dilution of the Hon’ble MoS(C)’s decision, the DDG(Estt.) assured that the issue would be further discussed with the AS(T).
AUAB और CMD BSNL के बीच मीटिंग....
कल एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम के साथ संपन्न मीटिंग पश्चात AUAB के प्रतिनिधियों ने CMD BSNL से चर्चा की। डायरेक्टर (HR) भी उपस्थित थीं। CMD BSNL, बीएसएनएल के रिवाइवल के संबंध में DoT को प्रेजेंटेशन देने वाले हैं। इस पृष्ठभूमि में, AUAB के प्रतिनिधियों ने CMD BSNL को कहा कि AS(T) द्वारा प्रस्तावित 5% फिटमेंट के साथ पे रिवीजन स्वीकार योग्य नही है। उन्होंने CMD BSNL को जोर दे कर कहा कि कर्मचारियों को 15% फिटमेंट के साथ ही 3rd पे रिवीजन दिया जाए।
BSNL और MTNL के पुनर्गठन व पुनरुत्थान पर विचार करने के लिए डिजिटल कमीशन (पूर्व में टेलीकॉम कमीशन) की मीटिंग 05 फरवरी 2019 को होने जा रही है..
AUAB और एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम के बीच हुई चर्चा के दौरान यह सूचित किया गया था कि डिजिटल कमीशन (पूर्व में टेलीकॉम कमीशन) की मीटिंग 05 फरवरी 2019 को होगी। इस मीटिंग में BSNL और MTNL के पुनर्गठन व पुनरुत्थान पर चर्चा होगी। BSNL को 4G स्पेक्ट्रम आवंटन के मुद्दे पर भी मीटिंग में चर्चा की जाएगी। यदि 4G स्पेक्ट्रम आवंटन का मुद्दा इस मीटिंग में अनुमोदित हो जाता है तो यह कैबिनेट के अनुमोदन हेतु जाएगा। यह बताना उल्लेखनीय होगा कि इस मीटिंग में नीति आयोग के प्रतिनिधि और सेक्रेटरी (फाइनेंस) भी उपस्थित रहेंगे।
पे रिवीजन से पेंशन रिवीजन को पृथक करने के माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन से भटकाव (deviation) का AUAB द्वारा विरोध...
03.12.2018 को माननीय संचार राज्य मंत्री और AUAB के बीच हुई मीटिंग में पे रिवीजन से पेंशन रिवीजन को पृथक करने का आश्वासन दिया गया था। किंतु, DoT में बैठे अधिकारी माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद मुद्दे को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। उदाहरण के लिए DoT द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन और पेंशनर्स वेलफेयर को लिखे गए पत्र में माननीय मंत्री महोदय के निर्णय को कमजोर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उक्त पत्र में DoT द्वारा DoP & PW से पूछा गया है कि क्या पेंशन रिवीजन को पे रिवीजन से पृथक किया जा सकता है। कल एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम से हुई मीटिंग में भी DDG(Estt), DoT तर्क दे रहे थे कि पेंशन रिवीजन, पे रिवीजन के बाद ही किया जाएगा। AUAB के प्रतिनिधियों ने इसका तत्काल विरोध करते हुए मांग की थी कि माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन को क्रियान्वित किया जाए। दोनों तर्कों को सुनने के बाद AS(T) ने निर्देशित किया कि इस संबंध में AUAB और DDG(Estt), DoT पुनः चर्चा करें। तदनुसार कल ही AUAB के प्रतिनिधियों और श्री एस के जैन,DDG(Estt), DoT के बीच और चर्चा हुई। AUAB ने दृढ़ता के साथ कहा कि माननीय संचार राज्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार पे रिवीजन से पेंशन रिवीजन को पृथक करने के निर्णय का अनुपालन किया जाए। माननीय मंत्री महोदय के निर्णय को डायल्यूट करने के प्रयासों के तीव्र विरोध को देखते हुए, DDG(Estt) ने आश्वासित किया कि वें इस मुद्दे पर AS(T) से पुनः चर्चा करेंगे।
Following the discussion that the AUAB had with the Additional Secretary (Telecom) yesterday, further discussions took place between the AUAB and the CMD BSNL yesterday, as well as today. In continuation of this, the representatives of the AUAB met Shri Anshu Prakash, Additional Secretary (Telecom) today afternoon. To their surprise, the Additional Secretary (Telecom) told the AUAB representatives today that, even giving the 5% fitment would be difficult. The AUAB did not accept the 5% fitment offer made yesterday. In this backdrop, the AUAB will be holding it's meeting at 11:30 am tomorrow. The meeting will take appropriate decision on the charter of demands. The Executives and Non-Executives are requested to keep ready for struggle.
AUAB की मीटिंग कल होने जा रही है- संघर्ष के लिए तैयार रहें ...
कल एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम से हुई AUAB की चर्चा के उपरांत AUAB की CMD BSNL से कल और साथ ही आज भी चर्चाएं हुई। इसी के क्रम में, AUAB के प्रतिनिधि पुनः श्री अंशु प्रकाश, एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम से आज दोपहर में मिले। और उनके लिए यह आश्चर्यजनक था, जब एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम ने AUAB के प्रतिनिधियों को यह बताया कि 5% फिटमेंट देना भी बहुत कठिन होगा। AUAB ने कल 5% फिटमेंट का प्रस्ताव स्वीकार नही किया था। इस पृष्ठभूमि में, कल 11.30 am पर AUAB की मीटिंग होगी। मीटिंग में चार्टर ऑफ डिमांड्स पर यथोचित निर्णय लिया जाएगा। सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज से अनुरोध है कि वें संघर्ष के लिए तैयार रहें।