Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
[email protected]Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
[email protected]हड़ताल पूर्ण रूप से सफल- सभी कॉमरेड्स को लाल सलाम...
AUAB के आव्हान पर 3 दिवसीय हड़ताल आज मध्य रात्रि 00.00 hrs से शुरू हो चुकी है। सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज का हड़ताल को अद्भुत प्रतिसाद मिला है। लगभग लगभग सभी सर्कल्स में हड़ताल पूर्ण रूप से सफल है। DoT के दम्भ भरे और मनमाने पूर्ण रुख का मुंहतोड़ जवाब बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया है। BSNLEU उन सभी लीडर्स और कॉमरेड्स को सैल्यूट करती है जिनके प्रयासों से हड़ताल जबरदस्त रूप से सफल रही है। इस ऐतिहासिक हड़ताल के माध्यम से सभी एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज ने बता दिया है कि किसी भी सूरत में वें सरकार को रिलायंस जियो को लाभ पहुंचाने के लिए बीएसएनएल को खत्म नही होने देंगे। BSNLEU अनुरोध करती है कि यह जोश और उत्साह आगामी 2 दिनों तक बना रहे।
The AUAB has heartily congratulated the Non-Executives and Executives of BSNL, for making the 1st day strike a roaring success. In it’s meeting held at 15:30 hrs today, the AUAB reviewed the 1st day strike. General Secretaries and senior office bearers of all the constituents of the AUAB attended. As per the report received from circles, the 1st day strike is near total. It is also observed that the strike is taking place in a totally peaceful manner. On one side, in it’s statement issued through the Press Information Bureau late last evening, the DoT had stated that, it is in the process of negotiating with the AUAB, to resolve the issues. However, on the other side, the DoT has not come forward to invite the AUAB for talks, even after the employees have en-masse joined the 1st day strike. This only shows the double- talk of the DoT. Under these circumstances, today’s meeting of the AUAB, resolved to call upon the employees to further intensify the strike, and make it a cent percent success on the 2nd and 3rd days.
The 3 day strike called on by the AUAB is a tremendous success. The ordinary employee of BSNL is firmly standing by the justified demands put forth by the AUAB. Any number of lies and slanders being spread by black-legs and betrayers are not deterring the ordinary employee, who is determined to ensure the financial viability of BSNL and the future of BSNL’s employees. The ordinary workers of Campbell Bay Exchange in the Andaman & Nicobar Islands are the classic example. This exchange is 2,400 kms. away from New Delhi. But, distance is not a matter. The call of the AUAB is implemented and the small number of workers of this Exchange are on strike. This is the impact of the strike.
हड़ताल का प्रथम दिन, अद्भुत रूप से सफल - AUAB की सभी कर्मचारियों को बधाई...
प्रथम दिन, हड़ताल की जबरदस्त सफलता के लिए AUAB की सभी नॉन-एग्जीक्यूटिव्ज व एग्जीक्यूटिव्ज को दिली बधाई। आज AUAB ने 15.30 hrs पर हुई अपनी मीटिंग में हड़ताल के प्रथम दिन की समीक्षा की। AUAB के सभी घटकों के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्कल्स से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दिन पूर्ण हड़ताल हुई है। यह भी देखने मे आया कि हडताल शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। एक तरफ तो कल शाम को प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के माध्यम से जारी अपने प्रेस स्टेटमेंट में DoT ने कहा है कि मुद्दों के निवारण हेतु वह AUAB के साथ चर्चारत है। वहीं दूसरी ओर व्यापक रूप से कर्मचारियों द्वारा हड़ताल में प्रथम दिन की गई सहभागिता के बावजूद DoT ने , AUAB को चर्चा हेतु आमंत्रित नही किया है। यह DoT की दोहरी नीति को दर्शाता है। ऐसी परिस्थितियों में, आज सम्पन्न AUAB की मीटिंग में यह प्रस्तावित किया गया कि कर्मचारियों को हड़ताल को और अधिक तीव्र करने व हड़ताल के दूसरे व तीसरे दिन हड़ताल को शतप्रतिशत सफल बनाने का आव्हान किया जाए।
The 2nd day strike of the Executives and Non-Executives in BSNL is going on as successfully as it was held on the 1st Day. Encouraging reports are coming from throughout the country. Demonstrations are being organised in each and every place, condemning the government for not allotting 4G spectrum to BSNL, for creating road-blocks in the financial revival of BSNL and also for not settling the 3rd Pay Revision. BSNLEU heartily congratulates all the comrades and requests to organise tomorrow’s strike also in the same intensity.
हड़ताल का प्रभाव...
AUAB द्वारा आहूत 3 दिवसीय हड़ताल जबरदस्त रूप से सफल रही है। BSNL के आम कर्मचारी AUAB द्वारा प्रस्तुत वाजिब मांगों के समर्थन में कंधे से कंधा मिला कर AUAB के साथ खड़े हैं। हड़ताल तोड़ू तत्वों और कुछ धोखेबाजों द्वारा प्रसारित कई तरह के झूठ और अफवाहें भी BSNL की वित्तीय सुनिश्चितता व BSNL कर्मियों के भविष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित कर्मियों को अपने लक्ष्य से डिगा नही पा रही है। अंडमान निकोबार द्वीप के कैम्पबेल एक्सचेंज के कर्मचारी साथी इसका अनुपम उदाहरण है। यह एक्सचेंज नई दिल्ली से 2400 km की दूरी पर है, किन्तु यह दूरी कोई माने नही रखती है। इस एक्सचेंज के कर्मचारी संख्या में भले ही कम हो, किन्तु AUAB के कॉल पर ये सभी हड़ताल पर हैं। यह है हड़ताल का वास्तविक प्रभाव।
हड़ताल दूसरे दिन भी तीव्र उत्साह के साथ जारी...
BSNL के नॉन-एग्जीक्यूटिव्ज व एग्जीक्यूटिव्ज की हड़ताल दूसरे दिन भी प्रथम दिन की तरह ही सफलता के साथ जारी है। देश भर से उत्साहपूर्ण रिपोर्ट्स प्राप्त हो रही है। सम्पूर्ण देश में सभी जगह सरकार द्वारा BSNL को 4G स्पेक्ट्रम आवंटन नही करने, BSNL के वित्तीय उन्नयन में अवरोध निर्मित करने एवं 3rd PRC का निराकरण नही करने के लिए सरकार की भर्त्सना करते हुए प्रदर्शन किए गए। BSNLEU सभी कॉमरेड्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए अनुरोध करती है कि कल भी इतनी ही शिद्दत और जोश के साथ हड़ताल पर रहें।
The AUAB conducted it’s review meeting today evening. General Secretaries and senior office bearers of the constituents of the AUAB participated in the meeting. The meeting reviewed the 2nd day strike that has taken place in various circles. The meeting expressed it’s satisfaction that the 2nd day strike was very successful. In fact, in some circles, the strike percentage has improved, compared to the 1st day strike. The meeting also took serious note of the letter issued by the Corporate Office, threatening to take action under FR 17A. The meeting resolved to inform the employees that, this attempt of the Management would be stiffly resisted by the AUAB. The meeting also took note of the strike particulars of the various circles, circulated by the Corporate Office. The figures contained factually incorrect details. Finally, the meeting decided to take all out efforts to organise the 3rd day strike more effectively.
तीसरे दिन की हड़ताल बेहद प्रभावी रूप से आयोजित करें - AUAB का कर्मचारियों को आव्हान.
AUAB ने आज शाम अपनी समीक्षा मीटिंग की। AUAB के सभी घटकों के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में विभिन्न सर्कल्स में द्वितीय दिन हुई हड़ताल की समीक्षा की गई। मीटिंग में दूसरे दिन हुई हड़ताल की सफलता पर संतोष व्यक्त किया गया। दरअसल, कुछ सर्कल्स में, प्रथम दिन की हड़ताल की तुलना में दूसरे दिन हड़ताल के प्रतिशत में वृद्धि हुई है। मीटिंग में कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा FR 17 A के तहत कार्यवाही की धमकी के साथ जारी पत्र पर भी गंभीरता से विचार किया गया। मीटिंग में कर्मचारियों को यह सूचित करने का निर्णय लिया गया कि मैनेजमेंट के इस कदम का AUAB पुरजोर तरीके से विरोध करेगी। मीटिंग में कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा प्रसारित विभिन्न सर्कल्स में हुई हड़ताल के विवरण का भी संज्ञान लिया गया। वास्तव में जो फिगर्स प्रसारित किए गए वह पूर्णतः गलत है। अंत में, मीटिंग में तीसरे दिन की हड़ताल बेहद प्रभावी रूप से करने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
A meeting of the AUAB was held today to review the 3 day strike and also to chalk out the future course of action. General Secretaries / Senior officer bearers of all the constituents of the AUAB participated. The meeting whole heartedly thanked the entire Executives and Non-Executives who made the 3 day strike a historic success. The meeting also congratulated the circle and district level AUAB, for effectively organising the strike. With the view to carry forward the movement further to settle the charter of demands, the following programme of action is finalised.
AUAB की 20-02-2019 को सम्पन्न मीटिंग के निर्णय...
आज 3 दिवसीय हड़ताल की समीक्षा करने और साथ ही आगामी आंदोलन हेतु रूपरेखा तय करने के लिए AUAB की मीटिंग हुई। AUAB के सभी घटकों के महासचिव व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग में उन सभी एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के प्रति तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया जिनके सहयोग से 3 दिन की ऐतिहासिक रूप से सफल हड़ताल हुई। मीटिंग में सर्किल और जिला स्तरीय AUAB को सफलतापूर्वक हड़ताल आयोजित करने के लिए बधाई दी गई। मांगपत्र में शामिल मुद्दों के निराकरण के लिए आंदोलन आगे बढ़ाने हेतु निम्न निर्णय लिए गए।
1. समीपस्थ सर्कल्स के कॉमरेड्स को संगठित कर 06.03.2019 को PMO पर मार्च।
2. सभी सांसदों को 28.02.2019 तक ज्ञापन दिए जाएं।
3. माननीय प्रधानमंत्री और माननीय संचार राज्य मंत्री को ट्वीटर पर मैसेज प्रेषित किए जाएं।
4. जहाँ जहाँ संभव हो, माननीय संचार राज्य मंत्री से हमारे कॉमरेड्स द्वारा मुलाकात की जाए।
The Central Trade Unions are continuously fighting against the Neo-Liberal Policies, being adopted by the governments at the Centre. A two day General Strike was organised throughout the country on 08th & 09th January, 2019. Now, the Central Trade Unions have prepared a workers’ charter, containing the burning problems of the workers and the society as a whole, and have circulated them to all the political parties, urging them to commit and adopt the demands of the workers in their election manifesto. Under these circumstances, a National Convention of Trade Unions is being organised at New Delhi on 05.03.2019. The venue of the Convention is Constitution Club Annexe, Rafi Marg, New Delhi.
The AUAB in it’s meeting held yesterday has decided to organise a March to the Prime Minister’s Office (PMO) on 06.03.2019. It is also decided in the meeting that the March is to be organised by mobilising the Executives and Non-Executives from the circles near Delhi. The CHQ of BSNLEU calls upon our comrades from UP(West), UP(East), Haryana, Rajasthan and Punjab to participate in this March massively. Since the time at our disposal is very less, the circle secretaries of these circle unions are requested to immediately take steps for the mobilisation and to make the March a success.
06.03.2019 को पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) पर मार्च...
AUAB की कल सम्पन्न मीटिंग में 06.03.2019 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तक मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया है कि यह मार्च नई दिल्ली के करीबी सर्कल्स के एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को संगठित कर निकाला जाए। CHQ, BSNLEU का यूपी (वेस्ट), यूपी (ईस्ट), हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कॉमरेड्स से अनुरोध है कि इस मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। हमारे पास उपलब्ध समय बेहद कम है, अतः इन सर्किल यूनियन्स के सर्किल सेक्रेटरीज से निवेदन है कि वें मोबिलाइज करने व मार्च को सफल बनाने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।
The Establishment Branch of the Corporate Office has issued letter for holding the Telecom Technician (erstwhile Telecom Mechanic) LICE for the recruitment year 2018. Detailed instructions including the date of LICE etc., would be notified by the Recruitment Branch of the Corporate Office.
The representatives of AUAB met Shri Anupam Shrivastava, CMD BSNL, today. Com.P. Abhimanyu, GS, BSNLEU, Com.Chandeshwar Singh, GS, NFTE, Com. K. Sebastin, GS, SNEA, Com. S. Sivakumar, President, AIBSNLEA, Com. Ravi Shil Verma, GS, AIGETOA, Com. Rewti Prasad, AGS, ATM and Com.H.P. Singh, Dy.GS, BSNLOA were present. The representatives told the CMD BSNL that they compelled to go on the strike in view of the total negative attitude of DoT, with regards to the demands of the AUAB. The representative stated that more than 80% of the Executives and Non-Executives participated in the strike. “Now that the strike is over, the employees are fully prepared to provide better service to the customers”, stated the representatives. Further, they requested the CMD BSNL that normalcy should be restored and that the Management should desist from taking any punitive measure on the employees.
The AUAB meeting, held on 20.02.2019, has decided to carry on with the campaign programme, demanding settlement of employees demands as well as issues connected with the revival of BSNL. In this connection, the AUAB has given call to submit memorandum to all the MPs, seeking their support for the settlement of the issues. The AUAB has also decided that, the memorandum should be submitted to the MPs by 28.02.2019. All circle and district secretaries are requested to complete this job within the stipulated time, by having close coordination with the other constituents of the AUAB. A copy of the memorandum to be submitted is attached.
सांसदों को ज्ञापन सौंपनें का कार्य 28.02.2019 तक पूर्ण करें..
AUAB की 20.02.2019 को सम्पन्न मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों और साथ ही बीएसएनएल के पुनरुत्थान से जुड़े मुद्दों के निराकरण की मांग करते हुए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। तदनुसार, AUAB ने सभी सांसदों को हमारे मुद्दों के निराकरण हेतु सहयोग की मांग के साथ ज्ञापन सौंपनें का आव्हान किया है।AUAB ने यह भी निर्णय लिया है कि सभी सांसदों को ज्ञापन 28.02.2019 तक दे दिए जाएं। सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज से अनुरोध है कि AUAB के अन्य घटकों के साथ समन्वय स्थापित कर यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। ज्ञापन की प्रति संलग्न है।
सामान्य स्थिति बहाल करें और मैनेजमेंट कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही करने से बाज आए...
AUAB के प्रतिनिधियों ने आज श्री अनुपम श्रीवास्तव, CMD BSNL से मुलाकात की। कॉम पी अभिमन्यु, GS, BSNLEU, कॉम चंदेश्वर सिंह, GS, NFTE, कॉम के सेबेस्टिन, GS, SNEA, कॉम एस सिवकुमार, President, AIBSNLEA, कॉम रविशील वर्मा, GS, AIGETOA, कॉम रेवती प्रसाद, AGS, ATM और कॉम एच पी सिंह, Dy.GS, BSNLOA उपस्थित थे । उन्होंने CMD BSNL को बताया कि AUAB की मांगों के प्रति DoT के नकारात्मक रवैये के परिप्रेक्ष्य में वें हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हुए। प्रतिनिधियों ने बताया कि 80% से अधिक एग्जीक्यूटिव्ज व नॉन एग्जीक्यूटिव्ज हड़ताल में शामिल हुए। "अब हड़ताल खत्म हो चुकी है और कर्मचारी ग्राहकों को पुनः बेहतर सेवाएं देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं ", प्रतिनिधियों ने कहा। साथ ही उन्होंने CMD BSNL से अनुरोध किया कि सामान्य स्थिति बहाल हो और मैनेजमेंट कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्यवाही करने से बाज आए।