Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
AUAB का 07.08.2019 को भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन और गेट मीटिंग आयोजित करने का आव्हान....
नई दिल्ली में दिनांक 01.08.2019 को NFTE के कार्यालय में AUAB की मीटिंग सम्पन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता कॉम एस सिवकुमार, महासचिव, AIBSNLEA ने की। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS, BSNL ATM, TEPU और BSNLOA के महासचिव/ प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मीटिंग में , BSNL के तथाकथित रिवाइवल पैकेज के संबंध में BSNL की यूनियन्स और एसोसिएशन्स को पूर्ण रूप से अंधकार में रखे जाने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया गया। मीटिंग में कार्यशील पूंजी के अभाव में BSNL की सेवाओं में आ रही गिरावट को ले कर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। मीटिंग में, BSNL में न्याय सम्मत ट्रेड यूनियन गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु BSNL मैनेजमेंट द्वारा दमनात्मक कार्यवाही किए जाने के प्रयासों पर भी गंभीरता पूर्ण ऐतराज दर्ज किया गया। गहन चर्चा उपरांत मीटिंग में निम्न मांगों को ले कर 07.08.2019 को भोजन अवकाश में प्रदर्शन और गेट मीटिंग आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
डिमांड्स:
1. BSNL की वित्तीय जीवंतता की सुनिश्चितता के लिए सन 2000 में यूनियन कैबिनेट द्वारा किए गए वादों का सम्मान करें।
(a) सेवाओं के रखरखाव के लिए BSNL को त्वरित वित्तीय सहयोग प्रदान करें।
(b) कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए BSNL को सॉफ्ट लोन उपलब्ध करवाएं।
2. BSNL द्वारा कैपिटल एक्सपेंडिचर पर लगाया गया प्रतिबंध पूर्ण रूप से हटाया जाए। जहां राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित है, फील्ड यूनिट्स को कैपिटल एक्सपेंडिचर की अनुमति दी जाए।
3. छंटनी न की जाए। BSNL के गठन के समय की गई नौकरी की सुरक्षितता (जॉब सिक्योरिटी) की वचनबद्धता का सम्मान करें।
4. न्याय सम्मत ट्रेड यूनियन गतिविधियों पर प्रताड़नात्मक कार्यवाही पर रोक लगावें।
सभी सर्किल और डिस्ट्रिक्ट यूनियन्स से अनुरोध है कि, AUAB के सभी घटकों से संपर्क कर, भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन और गेट मीटिंग प्रभावी रूप से आयोजित करें।
वेज निगोशिएशन (वेतन वार्ता) की शुरुआत 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन के बाद ही संभव- कहा BSNL मैनेजमेंट ने....
ज्ञातव्य है कि BSNL मैनेजमेंट और मान्यता प्राप्त यूनियन्स के बीच जारी नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के वेज रिवीजन हेतु निगोशिएशन अस्थाई तौर पर रोके गए हैं। BSNLEU और NFTE ने सेक्रेटरी, टेलीकॉम को लिखे गए अपने पत्र दिनांक 14.05.2019 के द्वारा वेज निगोशिएशन पुनः शुरू किए जाने की पुरजोर तरीके से मांग की थी। प्रत्युत्तर में, देरी से ही सही, BSNL मैनेजमेंट ने BSNLEU और NFTE के महासचिवों को लिखा है कि दोनों ही यूनियन की मान्यता समाप्त होने की वजह से वेज निगोशिएशन शुरू करना संभव नही है। यह भी सूचित किया गया है कि 8वें मेम्बरशिप वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत मान्यता प्रदान करने के बाद वेज निगोशिएशन पुनः शुरू किए जा सकेंगे।
The Extended Central Executive Committee meeting of BSNLEU was held to the utmost satisfaction of all the district secretaries, circle secretaries and the Central Office bearers. The Maharashtra circle union has made excellent arrangements with regards to the meeting hall, accommodation and food. The excellent arrangements has enabled the participants to deliberate in a very conducive atmosphere and for taking fruitful decisions. It is also important to mention that this is the 3rd Extended Circle Executive Committee meeting, being hosted by Maharashtra circle union. CHQ of BSNLEU heartily thanks and congratulates the Maharashtra circle union under the able leadership of Com.N.K. Nalawade.
महाराष्ट्र सर्किल यूनियन का दिल से आभार...
BSNLEU की एक्सटेंडेड सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग के आयोजन से सभी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज, सर्किल सेक्रेटरीज और सीएचक्यू ऑफिस बेयरर्स पूर्णतः संतुष्ट हुए। महाराष्ट्र सर्किल यूनियन द्वारा मीटिंग हॉल, रहने और खाने की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। बेहतरीन व्यवस्थाओं की वजह से मीटिंग में शामिल साथियों के लिए बेहद माकूल माहौल में चर्चाएं करना और उपयोगी निर्णय लेना सहज हो गया। यहां, यह बताना भी जरूरी है कि महाराष्ट्र सर्किल यूनियन द्वारा तीसरी बार एक्सटेंडेड सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग का आयोजन किया गया है। BSNLEU CHQ कॉम एन के नलावड़े के प्रभावी नेतृत्व में कार्यरत महाराष्ट्र सर्किल यूनियन की हृदय से आभारी है।
BSNLEU has already written to the CMD BSNL, demanding that the dues deducted from employees’ salary should be remitted to the concerned organisations. Once again, BSNLEU has written to the CMD BSNL, in this regard. In the letter, it is pointed out that non-remittance of bank EMI, LIC premium, co-operative society dues, union subscription, etc., is causing hardships. The union has demanded that the dues deducted from employees’ salaries should immediately be remitted to the concerned organisations, for which Corporate Office should allot the needful funds to the circles.
BSNLEU ने CMD BSNL को पत्र लिख कर कर्मचारियों के वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्था को जमा करने की मांग की...
BSNLEU द्वारा पूर्व में CMD BSNL को लिखा जा चुका है कि कर्मचारियों के वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्था को जमा की जानी चाहिए। इस संबंध में एक बार पुनः BSNLEU ने CMD BSNL को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेखित किया गया है कि बैंक की EMI, LIC प्रीमियम, कोआपरेटिव सोसाइटी की किश्तें, यूनियन सब्सक्रिप्शन आदि जमा नही किए जाने से कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। यूनियन ने मांग की है कि कर्मचारियों के वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्था को तुरंत जमा करवाएं और इस हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सर्किल को आवश्यक फंड्स भी उपलब्ध करवाएं।
The three day Extended CEC meeting of BSNLEU concluded jubilantly today. Deliberations by the district secretaries started day before yesterday and continued for the whole of yesterday. Totally, 83 district secretaries participated in the deliberations. By and large, all of them agreed with a line of approach, as was spelt out in the presentation of the General Secretary. Today, ie., the 3rd day, the meeting was addressed by the senior leaders of the Central Executive Committee. Ultimately, Com.P.Abhimanyu, General Secretary, summed up the discussions. In his speech, he explained about the achievements made by BSNLEU during the past three years. He also called upon the district secretaries to strengthen the unity of the Executives and Non-Executives, to fight against the anti-BSNL policies of the government, for strengthening BSNL. Overall, the Extended CEC meeting has generated a very big enthusiasm and hope among the participants. The excellent arrangements made by the Reception Committee, under the leadership of Com.N.K. Nalawade, CS, Maharashtra & VP (CHQ), were appreciated by all. The meeting came to an end with jubilant slogans.
BSNLEU की एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग का उल्लासपूर्ण समापन...
BSNLEU की 3 दिवसीय एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग का आज उल्लास के साथ समापन हुआ। जिला सचिवों के 2 दिन पूर्व शुरू हुए वक्तव्य कल दिन भर जारी रहे। कुल 83 जिला सचिवों ने चर्चाओं में हिस्सा लिया और अपने विचार रखे। कमोबेश सभी जिला सचिव, महासचिव द्वारा अपनी प्रस्तुति में रखे गए विचार और दृष्टिकोण से सहमत प्रतीत हुए। आज, तीसरे दिन, मीटिंग को सेंट्रल एग्जीक्यूटिव कमिटी के वरिष्ठ कॉमरेड्स ने संबोधित किया। अंत में, कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने चर्चाओं का सारांश प्रस्तुत किया। उन्होंने, अपने उद्बोधन में, विगत 3 वर्षों में BSNLEU द्वारा अर्जित उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने सभी जिला सचिवों को BSNL की सुदृढ़ता हेतु सरकार की BSNL विरोधी नीतियों का मुकाबला करने के लिए एग्जीक्यूटिव्ज और नॉन एग्जीक्यूटिव्ज की एकता को मजबूत करने का आव्हान किया। कुल मिला कर, एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग ने सभी सहभागियों में अद्भुत उत्साह और उम्मीद का संचरण किया। कॉम एन के नलावड़े, सर्किल सेक्रेटरी, महाराष्ट्र और सीएचक्यू उपाध्यक्ष के नेतृत्व में स्वागत समिति द्वारा की गई शानदार व्यवस्थाओं की सभी ने तहे दिल से प्रशंसा की। जोशीले नारों के साथ मीटिंग का समापन हुआ।
Posters for the campaign for the 8th Membership Verification were released in the Extended CEC meeting of BSNLEU, held at Pune today. The attractive posters are printed in Hind and English. Senior leaders of the Union released the posters today, amidst thundering slogans.
The three day Extended CEC meeting of BSNLEU, which started at Pune, yesterday, is continuing for the second day. The district secretaries are participating in the deliberations. Most of the district secretaries have endorsed the proposals made in the General Secretary’s presentation, regarding the revival of BSNL and the approach of BSNLEU to be adopted in the forthcoming Membership Verification campaign. A meeting of the Central Executive Committee meeting will be taking place tomorrow morning.
A meeting of the BSNL Working Women’s Coordination Committee (BSNLWWCC) was held at Pune on 28.07.2019. Com. Banani, Joint Convenor, presided over the meeting. Com.P. Indira, National Convenor of the BSNL WWCC, presented the report on activities, based on which deliberations by the Committee members took place. The meeting was addressed by Com.P.Abhimanyu, GS, Com.Animesh Mitra, President, and Com. Swapan Chakraborty, Dy.GS. The meeting has taken important decisions regarding the revival of BSNL and the forthcoming Membership Verification.
The three day Extended Central Executive Committee meeting of BSNLEU, started at Pune with great enthusiasm. The National Flag was hoisted by Com. N.K.Nalawade, CS, Maharashtra & Vice-president (CHQ). The Union Red Flag was hoisted by Com.J.Sampath Rao, CS, Telengana & AGS. Inauguration of the meeting was marked by the lighting of the lamp by senior leaders of the movement. Com.Animesh Mitra, President, is presiding over the meeting. Com.N.K.Nalawade, CS, Maharashtra & VP(CHQ) and Com.Swapan Chakraborty, Dy.GS, welcomed every one. Com.P.Abhimanyu, GS, addressed the meeting and spoke elaborately about the financial problems being faced BSNL, as well as the ways and means to bring the revival of BSNL. The meeting was also addressed by Shri Arvind Vadnerkar, PGM, Pune. After the lunch break, deliberations by the district secretaries started and is going on.
BSNLEU की एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग की उत्साहपूर्ण माहौल के बीच भव्य शुरुआत...
BSNLEU की एक्सटेंडेड सीईसी मीटिंग अदम्य उत्साह के साथ पुणे में प्रारंभ हुई। राष्ट्रीय ध्वज कॉम एन के नलावड़े, सर्किल सेक्रेटरी, महाराष्ट्र और सीएचक्यू उपाध्यक्ष द्वारा फहराया गया। यूनियन का लाल ध्वज कॉम जे संपथ राव, सीएस, तेलंगाना और एजीएस द्वारा फहराया गया। संगठन के वरिष्ठ कॉमरेड्स द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ मीटिंग प्रारंभ हुई। कॉम अनिमेष मित्रा, अध्यक्ष ने मीटिंग की अध्यक्षता की। कॉम एन के नलावड़े, सर्किल सेक्रेटरी, महाराष्ट्र और सीएचक्यू उपाध्यक्ष एवं कॉम स्वपन चक्रबोर्ति, डिप्टी जीएस ने सभी का स्वागत किया। कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने अपने उद्बोधन में BSNL में विद्यमान वित्तीय संकट और साथ ही BSNL के रिवाइवल हेतु किए जाने वाले उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मीटिंग को पुणे के PGM श्री अरविंद वडनेरकर ने भी संबोधित किया। मध्यान्ह में जिला सचिवों द्वारा अपने विचारों की प्रस्तुति शुरू हुई, जो जारी रहेगी।
Com.P.Abhimanyu,GS, addressed the Central Committee meeting of the National Telecom Employees Association of Nepal (NTEAN) on 25-07-2019. This meeting was specially organised, on the occasion of the visit by the General Secretary of BSNLEU. 55 members of the Central Committee of the NTEAN attended this meeting. Addressing this meeting, Com.P.Abhimanyu spoke elaborately on the scenario prevailing in the telecom sector in India, the pro- private policies of the government and the united struggles being waged by the employees of BSNL, under the banner of the AUAB. He also explained how the WFTU and the TUI Transports and Communications are uniting the working class world over, in the fight against the Neo-Liberal policies, being dictated by the World Bank and the IMF. He urged upon the NTEAN to join the WFTU and the TUI Transports and Communications, to put up an effective fight against the capitalist exploitations.
कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने नेशनल टेलीकॉम एम्प्लॉईज एसोसिएशन ऑफ नेपाल (NTEAN) की सेंट्रल कमिटी मीटिंग को संबोधित किया....
कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने 25-07-2019 को नेशनल टेलीकॉम एम्प्लॉईज एसोसिएशन ऑफ नेपाल (NTEAN) की सेंट्रल कमिटी मीटिंग को संबोधित किया। यह मीटिंग BSNLEU के महासचिव कॉम पी अभिमन्यु के नेपाल आगमन के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में NTEAN की सेंट्रल कमिटी के 55 सदस्य उपस्थित रहे। मीटिंग को संबोधित करते हुए कॉम पी अभिमन्यु ने भारत मे वर्तमान में टेलीकॉम सेक्टर के परिदृश्य पर अपनी बात रखते हुए सरकार की निजी समर्थक नीतियां और इनका मुकाबला करने के लिए AUAB के बैनर तले BSNL कर्मियों द्वारा किए जा रहे संयुक्त संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया किया कि किस तरह WFTU और TUI ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन्स द्वारा वर्ल्ड बैंक और IMF द्वारा डिक्टेट की जा रही नव उदारवादी नीतियों के खिलाफ जारी संघर्ष में वर्किंग क्लास को संगठित किया जा रहा है। उन्होंने NTEAN को आव्हान किया कि वह पूंजीवादी शोषण के खिलाफ प्रभावशाली लड़ाई के लिए WFTU और TUI ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन्स के साथ जुड़ें।
BSNLEU and BSNL Casual Contract Workers Federation organised massive dharnas throughout the country on 16.07.2019, demanding immediate payment of the wages arrears, which is not paid for the past 6 months. Notice was also issued to the RLC(C) for his intervention. Consequent to this, the RLC(C) conducted a conciliation yesterday the 26.07.2019. From BSNLEU, Com.Swapan Chakraborty, Dy.GS and Com.Gakul Borah, Treasurer, attended.
Representatives of BSNLEU complained that almost 80,000 contract workers, working in BSNL throughout the country, are not paid wages for the past 6 months and as a result of which 5 contract workers have committed suicide. They also reported that, issue was already raised with the CMD BSNL, Director (Finance), BSNL and Director (HR), BSNL, on a number of occasions, but no result has arrived. The Management, representatives submitted that due to the acute financial crisis they were not in a position to make payment. From the meeting, the RLC(C), spoke to the CMD BSNL over phone. The CMD BSNL told the RLC(C) that, he is trying to overcome the problem. Thereafter, the RLC(C) adjourned the meeting with an intent to discuss the matter either by calling or by visiting the Apex level Management of BSNL within a short period and come to reach a settlement, so that at least a part payment is made at the earliest.
Com.P.Abhimanyu,GS, reached Kathmandu yesterday the 25-07-2019, on a 3 day visit to Nepal. He was warmly welcomed at the Corporate Office of Nepal Telecom, by the leaders of National Telecom Employees Association of Nepal (NTEAN). Thereafter, he participated in a joint meeting of the Nepal Telecom Management and the representatives of the trade union. From the Management Side, Shri D.R.Adhikari, Managing Director, as well as the Chief Technical Officer (CTO), Chief Financial Officer (CFO) and many top officers of the Company participated. Com.Yadav Prasad Paneru, President, NTEAN, welcomed every one. Com.P.Abhimanyu,GS, addressed the meeting and explained about the scenario prevailing in the Indian telecom industry. Finally Shri D.R.Adhikari, MD, Nepal Telecom addressed and explained about the activities and contributions of the Nepal Telecom, for the development of Nepal. On behalf of the Nepal Telecom, Shri D.R.Adhikari, MD, presented a memento to Com.P.Abhimanyu,GS.
कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने नेपाल टेलीकॉम मैनेजमेंट और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की संयुक्त मीटिंग को संबोधित किया...
कॉम पी अभिमन्यु, जीएस, नेपाल के अपने तीन दिवसीय प्रवास पर, 25-07-2019 को काठमांडू पहुँचे। उनका नेपाल टेलीकॉम के कॉर्पोरेट ऑफिस पर नेशनल टेलीकॉम एम्प्लॉईज एसोसिएशन ऑफ नेपाल (NTEAN) के लीडर्स द्वारा भावभीना स्वागत किया गया। तत्पश्चात वें नेपाल टेलीकॉम मैनेजमेंट और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की संयुक्त मीटिंग में शामिल हुए। मैनेजमेंट की ओरसे श्री डी आर धर्माधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ ही चीफ टेलीकॉम ऑफिसर (CTO), चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) और कंपनी के कई उच्च अधिकारी शामिल हुए। कॉम यादव प्रसाद पनेरू, प्रेसिडेंट, NTEAN ने सभी का स्वागत किया। कॉम पी अभिमन्यु, जीएस ने मीटिंग को संबोधित किया और भारतीय दूरसंचार उद्योग के वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला। अंत में, श्री डी आर धर्माधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर ने संबोधित करते हुए नेपाल के विकास में नेपाल टेलीकॉम के कार्य और योगदान की जानकारी दी। नेपाल टेलीकॉम की ओर से श्री डी आर धर्माधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर ने कॉम पी अभिमन्यु, जीएस को मेमेंटो प्रदान किया।
Circle and District Secretaries are requested to take note of the address of the venue of the Extended CEC meeting of BSNLEU, to be held at Pune, from 29th to 31st July, 2019. It is:-
Emerald Multipurpose Hall
Serve No 15 Mercedes Benz Show Room,
Mahalunge, Pune,
Maharashtra.
The details of the comrades of the Reception Committee are as follows:-
(1) Com.N.K. Nalawade, Circle Secretary, Maharashtra. | 9422006131 |
(2) Com. John Varghese, AGS (CHQ) | 9422206161 |
(3) Com.Ganesh Bhoj | 9421754767 |
(4) Com.Vikas Kadam | 9421080606 |
(5) Com.Nafis Kazi | 9422300259 |
(6) Com.Sandeep Gulujkar | 9423157417 |
(7) Com.Anil Jagtap | 9420727373 |
(8) Com.M.I. Jakati, District Secretary, BSNLEU, Pune | 9422003322 |
The CHQ of BSNLEU is saddened to know that Com.R.C.Dawka, of Assam, has passed away yesterday the 25-07-2019, at 12:45 pm. Com.R.C.Dawka was one of the pioneers who built up our movement in Assam and in the North East. He had functioned as the circle secretary of the E3 union. BSNLEU dips it's banner and pays respectful homage to Com. R.C.Dawka.