Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
Com. Animesh Mitra
[ President ]Com. P. Abhimanyu
[ General Secretary ]Com. John Verghese
[ Deputy General Secretary ]Com. Irfan Pasha
[ Treasurer ]Dada Ghosh Bhawan, 2151/1, New Patel Nagar, Opp. Shadipur Bus Depot, New Delhi- 110008
011-25705385(Office), 011-25894862(Fax)
BSNLEU is persistently taking up the issue of downgradation of Sr.TOAs from 7100 pay scale to 6550 pay scale. The issue was prominently discussed with the CMD BSNL in the meeting held on 10.07.2018. The CMD BSNL agreed to settle it and thereafter a series of meetings took place between the Director (HR), Sr.GM(Estt.), etc. Prior to our Mysuru All India Conference, an understanding was reached between BSNLEU and the Sr.GM(Estt.), according to which it was agreed to give one more opportunity to the affected Sr.TOAs, for exercising a fresh option under NEPP. This opportunity will help them to rectify whatever wrong option they had given earlier, as a result of which their pay scale was downgraded from 7100 to 6550. However, the Establishment Branch is unnecessarily delaying the issuing of this letter. Com.P.Abhimanyu, GS and Com.Swapan Chakraborty, Dy.GS, met Shri Saurabh Tyagi, Sr.GM(Estt.) yesterday, and expressed their unhappiness over the unwarranted delay. Surprisingly, in yesterday’s meeting, the Sr.GM(Estt.) told that they are now looking into the implications in giving such a fresh option, with regards to the retired employees. The Union representatives insisted that the Corporate Office should take a speedy decision in this regard and that the letter should be issued immediately, as was agreed upon.
वेकैंसी ईयर 2017-18 के लिए 50% कोटा अंतर्गत JTO(T) LICE की अधिसूचना जारी...
BSNLEU द्वारा बीएसएनएल मैनेजमेंट पर 50% कोटा अंतर्गत JTO(T) LICE आयोजित करने हेतु निरंतर रूप से दबाव बनाया जा रहा था। वेकैंसी ईयर 2016-17 के लिए 20.01.2019 को परीक्षा आयोजित करने हेतु अधिसूचित किया जा चुका है। अब वेकैंसी ईयर 2017-18 के लिए 50% कोटा अंतर्गत JTO(T) LICE आयोजित करने हेतु कॉर्पोरेट ऑफिस की रिक्रूटमेंट ब्रांच ने पत्र (letter no.12-04/2018-Rectt. dated 18.01.2019) जारी कर दिया है। इस परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन 18.02.2019 से लिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तिथि 18.03.2019 है। ऑनलाइन परीक्षा 28.04.2019 को होगी।
BSNLEU ने वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्था/एजेंसी को प्रेषित न किए जाने के संबंध में CMD BSNL को पत्र लिखा....
विगत कुछ महीनों से कर्मचारियों के वेतन से काटी गई राशि संबंधित संस्थाओं/एजेंसीज को प्रेषित नही की जा रही है। इसमें GPF, बैंक लोन, सोसाइटी बकाया, HBA, EPF, LIC, इनकम टैक्स, PLI, आदि की राशि शामिल है। विभिन्न संस्थाओं/एजेंसीज को समय पर किश्त का प्रेषण नही होने से, कर्मचारियों को दंडात्मक ब्याज (penal interest) देने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। BSNLEU द्वारा इस मुद्दे पर CMD BSNL से चर्चा की जा चुकी है। पुनः BSNLEU ने इस संबंध में CMD BSNL को पत्र लिखा है।
The CHQ of BSNLEU is glad to inform that Com.C.K. Gundanna, Circle Secretary, BSNLEU, Karnataka circle, has been selected for the Sriranga International Theatre Award for the year 2018, by the Dubai based Kannada Theatre Group, Dwani. The award, first started in 2007, has so far been conferred on nine national and international Kannada theatre personalities. The award carries a citation and an amount of Rs.25,000/-. Com.C.K. Gundanna, will be conferred with this award in a function to be held at Dubai, on 08th February, 2019. Com.C.K. Gundanna, has actively involved himself with Samudhaya, a progressive Kannada Theatre Group, for the past so many years. Thus, Com.C.K. Gundanna, rightly deserves this award. CHQ heartily congratulates Com.C.K.Gundanna.
The past few months, the amounts being deducted from the salaries of our employees, are not being remitted to the concerned organisations / agencies. These include deductions on account of GPF, bank loans, society dues, HBA, EPF, LIC, income tax, PLI, etc. Due to the non-remittance of the deducted amounts to the various organisations / agencies, the employees are being forced to pay penal interest. BSNLEU has already discussed this issue with the CMD BSNL. Again BSNLEU has written to the CMD on this issue.
AUAB हड़ताल का सहारा लेने के लिए बाध्य होगी - AUAB ने एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम को चेताया....
कल हुई AUAB की मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार आज AUAB के प्रतिनिधि कॉम पी अभिमन्यु, GS, BSNLEU व Convenor, कॉम चंदेश्वर सिंह, GS, NFTE व Chairman, कॉम के सेबेस्टिन, GS, SNEA और कॉम प्रह्लाद राय, GS, AIBSNLEA, श्री अंशु प्रकाश, एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम से मिले। प्रतिनिधियों ने उन्हें कल AUAB की मीटिंग में लिए गए निर्णय से अवगत कराया। उन्होंने एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम को स्पष्ट रूप से बताया कि 3rd पे रिवीजन के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की प्रगति न होने से कर्मचारियों में बेहद नाराजगी है। उन्होंने यह भी सूचित किया कि पार्लियामेंट इलेक्शन्स में ज्यादा समय शेष नही है और ऐसे में AUAB हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगी। एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम ने कहा कि वे अगले सप्ताह AUAB के साथ मीटिंग करेंगे और 3rd पे रिवीजन के मुद्दे पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे।
As per the decision taken in the AUAB meeting held yesterday, representatives of the AUAB, viz., Com. Com.P.Abhimanyu, GS, BSNLEU & Convenor, Com.Chandeshwar Singh, GS, NFTE & Chairman, Com. K. Sebastin, GS, SNEA and Com. Prahlad Rai, GS, AIBSNLEA, met Shri Anshu Prakash, Additional Secretary, Telecom, today. The representatives conveyed him the decision of the AUAB meeting held yesterday. They told the Additional Secretary, Telecom, in no uncertain terms that, the employees are unhappy that not much progress is made in the 3rd Pay Revision issue. They also informed him that the AUAB will be compelled to give call for the strike, since not much time is left for the Parliament elections. The Additional Secretary, Telecom, informed that he would hold a meeting with the AUAB next week in which crucial discussion would be held in respect of the issue of 3rd Pay Revision.
AUAB ने माननीय संचार राज्य मंत्री को पत्र लिखा- सूचित किया कि 3rd पे रिवीजन के निराकरण में हो रहे विलंब के चलते हड़ताल अवश्यम्भावी...
कल हुई मीटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार AUAB ने 3rd पे रिवीजन के निराकरण में हो रहे विलंब पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए माननीय संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा को पत्र लिखा है। पत्र में AUAB द्वारा स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि मांगों का सम्मान जनक परिणाम परिलक्षित न होने की स्थिति में AUAB हड़ताल के लिए बाध्य होगी। उक्त पत्र AUAB के प्रतिनिधियों द्वारा माननीय संचार राज्य मंत्री के निजी सचिव को व्यक्तिगत रूप से सौंपा गया।
वक्त गुजरता जा रहा है, हड़ताल सुनिश्चित रूप से होगी- सरकार को सूचित करने का AUAB की मीटिंग में निर्णय..
AUAB की कल मीटिंग सम्पन्न हुई। कॉम चंदेश्वर सिंह,GS, NFTE व Chairman, AUAB ने अध्यक्षता की। कॉम पी अभिमन्यु, GS, BSNLEU व Convenor, AUAB ने सभी का स्वागत किया और मीटिंग में चर्चा हेतु एजेंडा प्रस्तुत किया। मीटिंग में BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS व BSNL OA के जनरल सेक्रेटरीज या उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। मीटिंग में AUAB द्वारा प्रस्तुत डिमांड्स के निराकरण की प्रगति की समीक्षा की गई। मीटिंग में यह आकलन किया गया कि 4G स्पेक्ट्रम और वास्तविक वेतन पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन के मुद्दे पर समुचित प्रगति हुई है। साथ ही, मीटिंग इस निष्कर्ष पर पहुंची कि 3rd पे रिवीजन और पेंशन रिवीजन के मसले पर उल्लेखनीय प्रगति नही हुई है। यह भी निष्कर्ष निकाला गया कि इन मांगों के निराकरण के लिए उपलब्ध समय केवल फरवरी 2019 तक ही है और पार्लियामेंट इलेक्शन की घोषणा भी मार्च 2019 में कभी भी हो सकती है। एक बार चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी और उसके बाद किसी भी मांग का निराकरण संभव नही होगा। उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि गवर्नमेंट को यह सूचित कर दिया जाना चाहिए कि AUAB पुनः हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगी। यह भी निर्णय लिया गया कि AUAB एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उन्हें इस बाबद सूचित करें।
A meeting of the AUAB was held yesterday. Com.Chandeshwar Singh, GS, NFTE & Chairman, AUAB, presided over the meeting. Com.P.Abhimanyu, GS, BSNLEU & Convenor, AUAB, welcomed everyone and presented the agenda item to be discussed in the meeting. General Secretaries / Representatives of BSNLEU, NFTE, SNEA, AIBSNLEA, AIGETOA, BSNL MS and BSNL OA, were present in the meeting. The meeting reviewed the progress in the settlement of the demands of the AUAB. The meeting assessed that reasonable progress is made on the demands of 4G spectrum and payment of pension contribution on actual basic pay. However, the meeting came to the conclusion that, no substantial progress has come on the issues of 3rd Pay Revision and Pension Revision. The meeting also came to the assessment that the time available for the settlement of demands is only upto February, 2019 and that the announcement for Parliament elections may come any time in March, 2019. Once the elections are announced, the Code of Discipline will also come into effect and no demand could be settled thereafter. In view of the above reasons, the meeting decided to convey to the government that, the AUAB would be compelled to give call for the strike. The meeting also decided that the AUAB should meet the Additional Secretary, Telecom, in person, and communicate this.
BSNLEU ने CMD BSNL को पत्र लिख कर शेष नॉन एग्जीक्यूटिव्ज, जिन्हें वेतन का नुकसान हुआ है, को एक अतिरिक्त इन्क्रीमेंट देने की मांग की...
BSNL मैनेजमेंट ने पत्र दिनांक 08.01.2019 द्वारा उन शेष नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को राहत प्रदान की है, जिनकी नियुक्ति 01.01.2007 और 07.05.2010 के बीच हुई है और जिन्हें वेतन का नुकसान हुआ है। इस पत्र के अनुसार कर्मचारियों को हुए वास्तविक वेतन नुकसान की क्षतिपूर्ति की जाएगी। जबकि इसी मैनेजमेंट द्वारा उन TTAs को एक अतिरिक्त इन्क्रीमेंट दिया गया था जिनकी नियुक्ति 01.01.2007 और 07.05.2010 के बीच हुई थी और जिन्हें वेतन का नुकसान हुआ था। इस तरह BSNL मैनेजमेंट ने शेष रहे नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। BSNLEU ने CMD BSNL को पत्र लिख कर शेष नॉन एग्जीक्यूटिव्ज को भी एक अतिरिक्त इन्क्रीमेंट दे कर इस पक्षपात को खत्म करने की मांग की है।
CMD BSNL और AUAB के बीच 3rd पे रिवीजन के मुद्दे पर मीटिंग...
10.01.2019 को सम्पन्न मीटिंग में एडिशनल सेक्रेटरी, टेलीकॉम ने AUAB को निर्देशित किया था कि वह 3rd पे रिवीजन के मुद्दे पर BSNL मैनेजमेंट से चर्चा कर अगले सप्ताह पुनः उनसे मीटिंग हेतु मिलें। तदनुसार CMD BSNL और AUAB के बीच आज मीटिंग हुई। मीटिंग में डायरेक्टर (HR) भी उपस्थित थीं। AUAB की ओरसे कॉम पी अभिमन्यु, GS/BSNLEU व कन्वेनर, कॉम चंदेश्वर सिंह,GS/NFTE व चेयरमैन, कॉम सेबेस्टिन,GS/SNEA, कॉम प्रह्लाद राय,GS/AIBSNLEA, कॉम रविशिल वर्मा,GS/AIGETOA, कॉम सुरेश कुमार, GS/BSNL MS, कॉम रेवती प्रसाद,AGS/BSNL ATM, एवं कॉम एच पी सिंह,Dy GS/BSNL OA मौजूद थे। 3rd पे रिवीजन के मुद्दे पर चर्चा हुई। AUAB के प्रतिनिधियों ने जोरदार तरीके से मांग की कि 3rd पे रिवीजन का निराकरण 15% फिटमेंट के साथ ही हो। CMD BSNL ने भी कहा कि BSNL मैनेजमेंट भी अपने पूर्व प्रस्ताव पर अडिग है, जिसके अनुसार 3rd पे रिवीजन का सेटलमेंट 15%फिटमेंट के साथ ही होना चाहिए। AUAB ने ध्यान दिलाया कि पार्लियामेंट इलेक्शन हेतु अधिसूचना मार्च के महीने में कभी भी जारी हो सकती है और ऐसी स्थिति में 3rd पे रिवीजन के निराकरण के लिए बहुत ही कम समय उपलब्ध रहेगा। AUAB के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से यह भी चेताया कि समय रहते आशानुरूप सेटलमेंट न होने की स्थिति में AUAB को पुनः आंदोलन शुरू करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
In the meeting held on 10.01.2019, the Additional Secretary, Telecom, directed the AUAB to hold a discussion with the BSNL Management on the 3rd Pay Revision issue, and to come back to him for a meeting in the following week. Accordingly, a meeting took place between the AUAB and the CMD BSNL today. The Director (HR) was also present in the meeting. From the AUAB, Com.P. Abhimanyu, GS, BSNLEU & Convenor, Com.Chandeshwar Singh, GS, NFTE & Chairman, Com.K.Sebastin, GS, SNEA, Com. Prahlad Rai, GS, AIBSNLEA, Com.Ravi Shil Verma, GS, AIGETOA, Com. Suresh Kumar, GS, BSNL MS, Com. Rewati Prasad, AGS, ATM and Com.H.P. Singh, Dy.GS, BSNL OA, were present. Discussion took place on the issue of 3rd Pay Revision. The AUAB representatives categorically demanded that 3rd Pay Revision should be settled with 15% fitment. The CMD BSNL also stated that the BSNL Management sticks on to it’s earlier position that 3rd Pay Revision should be settled with 15% fitment. The AUAB pointed out that the notification for Parliament election would be issued any time in the month of March, and that the available time for the settlement of 3rd Pay Revision was very less. The representatives also pointed out that the AUAB would be constrained to restart the agitation, if no favourable settlement comes on time.
As has already been informed, a meeting of the AUAB will be held at 03:00 pm today, at NFTE’s office. Developments on the settlement of AUAB’s demands, as well as future course of action, and the interim report of the IIM-Ahmedabad will be discussed in today’s meeting.
In today’s meeting between the CMD BSNL and the AUAB, it was pointed out that the BSNL Management has not issued any Record of Discussion, for the meeting held between the CMD BSNL and the AUAB on 02.12.2018. The AUAB demanded that the assurance given by the CMD BSNL, in respect of the Superannuation Benefits of the DR employees, should be reflected in the Record of Discussion. The CMD BSNL agreed for the same and told that the needful would be done.
BSNLEU द्वारा CMD BSNL से मुलाकात...
कॉम पी अभिमन्यु, GS और कॉम स्वपन चक्रबोर्ती, Dy.GS ने CMD BSNL से मुलाकात कर निम्न मुद्दों पर चर्चा की।
(1) नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के मान्यता नियमों में संशोधन:
यूनियन प्रतिनिधियों ने CMD BSNL को बताया कि BSNLEU की मैसुरु ऑल इंडिया कांफ्रेंस में नॉन एग्जीक्यूटिव्ज के मान्यता नियमों के उस क्लॉज़ को हटाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत प्रथम यूनियन को 50% प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होने पर दूसरी यूनियन को मान्यता नही दी जा सकती है। CMD BSNL ने BSNLEU के इस निर्णय की प्रशंसा की और इस पर सकारात्मक कार्यवाही बाबद आश्वासित किया।
(2) 01.10.2000 पश्चात नियमित हुए TSMs को NEPP के तहत पदोन्नति की पात्रता :
कोर्ट द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं कि 01.10.2000 पश्चात नियमित हुए TSMs को 4 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात NEPP के तहत पदोन्नति दी जाए। किन्तु BSNL में कोर्ट के इस आदेश का अनुपालन 01.10.2000 के बाद नियमित हुए सभी TSMs के प्रकरण में नही किया गया है। आज की मीटिंग में BSNLEU द्वारा मांग की गई कि कोर्ट के इस आदेश का अनुपालन 01.10.2000 के बाद नियमित हुए सभी TSMs के प्रकरण में किया जाए। CMD BSNL ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
(3) कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सर्कल्स को फंड्स के आवंटन पर रोक :
प्रतिनिधियों ने कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा सर्कल्स को फंड्स के आवंटन में किए जा रहे विलंब की वजह से कर्मचारियों को हो रही विविध परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस बात की ओर भी ध्यान दिलाया कि कर्मचारियों के वेतन से काटी गई बैंक की EMI, कर्मचारियों का EPF कॉन्ट्रिब्यूशन आदि का भुगतान BSNL द्वारा संबंधित संस्थाओं को समय पर न किए जाने से कर्मचारियों को दंडात्मक ब्याज का भुगतान करना पड़ रहा है। CMD BSNL ने बताया कि सभी EMI और कर्मचारियों का EPF कॉन्ट्रिब्यूशन का दिसंबर 2018 तक का भुगतान संबंधित संस्थाओं को प्रेषित कर दिया गया है। यूनियन प्रतिनिधियों ने CMD BSNL से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि मैनेजमेंट द्वारा भुगतान करने में की गई देरी का खामियाजा कर्मचारियों को दंडात्मक ब्याज के रूप में न भुगतना पड़े।
(4) JAO RR में संशोधन:
प्रतिनिधियों ने CMD BSNL के संज्ञान में लाया कि BSNLEU द्वारा JAO भर्ती नियमों में संशोधन की मांग की गई थी, जिन्हें BSNL बोर्ड के अनुमोदन के अभाव में अभी तक BSNL में लागू नही किया गया है। प्रतिनिधियों ने CMD BSNL से अनुरोध किया कि बोर्ड की आगामी मीटिंग में इन संशोधनों को क्लियर करवाएं। CMD BSNL ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
(5) केरल बाढ़ राहत कोष के वितरण में देरी:
केरल बाढ़ राहत कोष की कटौती BSNL कर्मियों के वेतन से हो चुकी है। BSNL की यूनियन्स और एसोसिएशन्स चाहती हैं कि CMD BSNL यह राशि केरल के मुख्यमंत्री को सौंपे। इस संबंध में BSNL मैनेजमेंट ने DoT से स्वीकृति मांगी है। अभी तक, यह राशि जिस उद्देश्य के लिए ली गई थी, उसकी पूर्ति नही हुई है। आज की मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा की गई , CMD BSNL ने अपने जवाब में बताया कि DoT ने प्रकरण PMO को प्रेषित किया है। यूनियन प्रतिनिधियों ने CMD BSNL से अनुरोध किया कि यह राशि शीघ्र ही केरल के आपदाग्रस्त नागरिकों को प्राप्त हो, यह सुनिश्चित करें।
A meeting between the CMD BSNL and the AUAB will be taking place at 9:45 am tomorrow. The issue of 3rd Pay Revision to BSNL employees is expected to figure importantly in this meeting.
Com.P. Abhimanyu, GS and Com. Swapan Chakraborty, Dy.GS, met Shri Anupam Shrivastava, CMD BSNL today and discussed the following issues.
(1) Amendment to the Non-Executives’ Recognition Rules.
The Union representatives apprised the CMD BSNL that the Mysuru All India Conference of BSNLEU, has passed a resolution demanding removal of the clause of the Non-Executives’ Recognition Rules, which stipulates that no second Union would be recognised, if the first Union gets 50% or more votes. The CMD BSNL appreciated the decision of BSNLEU and assured to positively look into it.
(2) Eligibility to the TSMs regularised after 01.10.2000, for promotion under NEPP.
Court had already ordered that the 1st promotion under NEPP should be granted on completion of four years to the TSMs regularised after 01.10.2000. However, BSNL is yet to implement this court order to all the TSMs regularised after 01.10.2000. In today’s meeting, BSNLEU demanded that this court order should be implemented in respect of all the TSMs regularised after 01.10.2000. The CMD BSNL assured to take the needful action.
(3) Non-allotment of funds to the circles by the Corporate Office.
The representatives pointed out that the inordinate delay in the allotment of funds to the circles, by the Corporate Office, has resulted in suffering to the employees in various ways. They pointed out that, the EMI amount for bank loans, employee contribution of EPF, etc., deducted from the salaries of employees, are not being remitted to the concerned organisations by BSNL on time, as a result of which employees are made to pay penal interests. The CMD BSNL replied that all EMI amounts as well as employee contribution of EPF, have been remitted to the respective organisations upto December, 2018. The Union representatives urged upon the CMD BSNL to ensure that employees are not made to pay penal interest on account of delay on the part of BSNL Management.
(4) Amendments to the JAO RR.
The representatives brought to the notice of the CMD BSNL that certain pressing amendments to the JAO Recruitment Rules, demanded by BSNLEU, are still not implemented by BSNL, since the same are awaiting approval of the BSNL Board. The representatives urged upon the CMD BSNL to clear these amendments in the next Board meeting. The CMD BSNL responded positively.
(5) Non-disposal of Kerala flood relief fund.
Deductions have already been made from the salary of BSNL employees, towards Kerala flood relief fund. The unions and associations of BSNL wanted these funds to be handed over to the Kerala Chief Minister, by the CMD BSNL. The BSNL Management has sought the approval of DoT in this regard. So far the amount has not been spent for the purpose it was collected. This issue was raised in today’s meeting and the CMD BSNL replied that the DoT has referred the matter to the PMO. The Union representatives urged upon the CMD BSNL to ensure early payment of the amount to the affected people of Kerala.